अच्छी बात इन हिंदी | Achi Baatein in Hindi | Achi Baatein Wallpaper
अच्छी बात इन हिंदी | Achi Baatein in Hindi | Achi Baatein Wallpaper:- हेल्लो दोस्तों मैं आज फिर आपका स्वागत करता हूँ। आज की हमारी इस पोस्ट में दोस्तों जैसा की आप[ सभी जानते है। मैं आपके रोजाना बेहतरीन और शानदार शायरियो का कलेक्शन लेके आता रहता हूँ, और आपका मनोरंजन करता हूँ। दोस्तों आज मैं आपके सुविचार संग्रह का कलेक्शन लेके आया हूँ। जिससे पढ़कर आप लोग बहुत खुश होंगे और साथ ही इस शायरी कलेक्शन को पढ़ने के बाद आप लोग इससे शेयर करने पे मजबूर हो जायेंगे।
अगर आप Google पर इत्यादि के बारे में सर्च कर रहे है। तो आप सही जगह आये है। आज आपको Top 10 सुविचार संग्रह से सम्बंधित सारी बाते पढ़ने को मिलेगी।
achi baatein in hindi
कमज़ोर नहीं सशक्त हूँ मैं, अपने में मदमस्त हूँ मैं क्योंकि खुद का सत्य हूं मैं...
मैं गौर नहीं करता दुनिया की बातों पर, अपनी कहानी लिखने में व्यस्त हूँ मैं...
अनमोल बातें
अपने जीवन मे चमत्कार होने
का इंतेज़ार मत करो
प्रयास करो और खुद एक
चमत्कार बन जाओ।
Read Also This :-
अच्छी बातें
दुसरो को समझना बेशक
बुद्धिमानी हो सकती है
मगर खुद को समझना ही
ज़िन्दगी का असली ज्ञान है
इसलामिक बाते
घुटनों पर रेंगते-रेंगते, कब पैरों पर खड़ा हुआ...
तेरी ममता की छाँव में, न जाने कब मैं बड़ा हुआ...
काला टीका, दूध मलाई, आज भी सब कुछ वैसा हैं...
मैं ही मैं हूँ हर जगह, प्यार ये तेरा कैसा हैं...
सीधा-साधा भोला-भाला, मैं ही सबसे अच्छा हूँ, कितना भी हो जाऊं बड़ा, माँ मैं आज भी तेरा बच्चा...
अच्छी सोच
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती।
अछी सोच
उसके रहते दुनिया मे कोई गम नही होता
दुनिया साथ दे ना दे माँ का प्यार कभी कम नही होता
इंसान को यूँ ही मतलबी
नहीं कहा जाता,
उसे अपने सुख से ज्यादा
दुसरे के दुःख में मज़ा आता है
Read Also This :-
कुछ अच्छी बातें
जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी।
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की,जब-जब तुने हुंकार भरी॥
था साथी तेरा घोड़ा चेतक, जिस पर तु सवारी करता था।
थी तुझमे कोई खास बात,कि अकबर तुझसे डरता था॥
कुछ ज्ञान की बाते
हर मां कि ये ख्वाहिश है,कि एक प्रताप वो भी पैदा करे ।
देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे॥
करता हुं नमन मै प्रताप को,जो वीरता का प्रतीक है।
तु लोह-पुरुष तु मातॄ-भक्त,तु अखण्डता का प्रतीक है ॥
अछी बातें
हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,दुश्मन को मै भी हराऊंगा।
मै हु तेरा एक अनुयायी,दुश्मन को मार भगाऊंगा॥
है धर्म हर हिन्दुस्तानी का,कि तेरे जैसा बनने का।
चलना है अब तो उसी मार्ग,जो मार्ग दिखाया प्रताप ने॥
सलाह हारे हुए कि,
तजुर्बा जीते हुए का
और दिमाग खुद का
इंसान को कभी हारने नही
देता।
कुछ ज्ञान की बातें
इंसान सफल तब होता है
जब वो दुनिया को नही बल्कि
खुद को बदलना शुरू कर देता है।
achi achi baatein in hindi
अगर कोई आपको नीचा
दिखाना चाहता है
तो इसका मतलब आप
उससे काफी ऊपर है।
अच्छी बातें हिंदी में
बोलना और प्रतिक्रिया
करना जरूरी है लेकिन
संयम और सभ्यता का
दामन नहीं छूटना चाहिये..!!
अछि बातें इन हिंदी
देखा हुआ सपना,सपना
ही रह जाता है
जब तक उसे पूरा करने
के लिए मेहनत ना कि जाये
achi achi baatein in hindi
रिश्तों की खूबसूरती एक
दूसरे की बात समझने में है
ख़ुद जैसा इंसान तलाश
करोगे तो अकेले रह जाओगे।
kuch anmol baatein
अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्करा दे।
तो जीतने वाला भी....
जीत की खुशी खो देता है।
ये हैं मुस्कान की ताकत...
सुविचार हिंदी मे
बने बनाये रास्तो पर , चलना आम बात है...
आसमान में आशियाना बनाना चाहता हूँ...
सीढियो से नही छूना चाहता हूँ, आसमान...
पँख लगाकर उड़ जाना चाहता हूँ...
सुविचार इन हिंदी
भरोसा खुद पर रखो, तो ताकत बन जाती है...
और दूसरो पर रखो तो, कमजोरी बन जाती है...
आप कब सही थे, इसे कोई याद नही रखता...
आप कब गलत थे, इसे सब याद रखते है...
हिंदी सुविचार
दोस्तों में दूरियां तो आती रहती है
फिर भी दोस्ती दिलो को मिलाती रहती है
वो दोस्ती ही क्या जो नाराज़ ना हो पर
सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है !!
suvichar hindi shayari
दुनिया में कोई भी चीज़
कितनी भी कीमती क्यों
न हो। परन्तु....
नींद,शांति,और आनन्द
से बढ़कर कुछ भी नही।
suvichar shayari
अपने जीवन में सफल होने
के लिए, उन समस्याओं को
भूल जाइए, जिनका आपने
सामना किया।लेकिन उन
समस्याओं से, मिलने वाली
सीख को मत भूलिए।
इच्छाओं का भी अपना
चरित्र होता है...
खुद के मन की हो तो
बहुत अच्छी लगती हैं
दूसरों के मन की हो तो
बहुत खटकती है
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ, आपको हमारी आज का शायरी का कलेक्शन पसंद आया होगा। तो दोस्तों इस शायरी कलेक्शन का अपने दोस्तों, रिश्तेदारों इत्यादि के साथ शेयर करना ना भूले ताकि आपके दोस्त भी इस शायरी कलेक्शन का आनंद ले सके। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है। अगली पोस्ट में तब तक के लिए में आपसे इज्जाजत चाहता हूँ। अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखे और अपना ध्यान रखे।
Thanks For Reading
Tags :- समाज की अच्छी बातें, अच्छी बातें विचार, सुबह की अच्छी बातें, anmol baatein in hindi, achi baatein in hindi for facebook, achi baatein hindi wallpaper, achi baatein in hindi image, aaj ki achi baat in hindi, achi baat status in hindi
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.