सुविचार संग्रह | हिंदी सुविचार संग्रह | सुविचार संग्रह हिंदी
सुविचार संग्रह | हिंदी सुविचार संग्रह | सुविचार संग्रह हिंदी :- हेल्लो दोस्तों मैं आज फिर आपका स्वागत करता हूँ। आज की हमारी इस पोस्ट में दोस्तों जैसा की आप[ सभी जानते है। मैं आपके रोजाना बेहतरीन और शानदार शायरियो का कलेक्शन लेके आता रहता हूँ, और आपका मनोरंजन करता हूँ। दोस्तों आज मैं आपके सुविचार संग्रह का कलेक्शन लेके आया हूँ। जिससे पढ़कर आप लोग बहुत खुश होंगे और साथ ही इस शायरी कलेक्शन को पढ़ने के बाद आप लोग इससे शेयर करने पे मजबूर हो जायेंगे।
अगर आप Google पर सुविचार संग्रह, हिंदी सुविचार संग्रह, सुविचार संग्रह मराठी, मराठी सुविचार संग्रह pdf, मराठी सुविचार संग्रह, सुविचार संग्रह hindi, सुविचार मराठी संग्रह, सुविचार संग्रह हिंदी, सुविचार संग्रह मराठी pdf इत्यादि के बारे में सर्च कर रहे है। तो आप सही जगह आये है। आज आपको Top 10 सुविचार संग्रह से सम्बंधित सारी बाते पढ़ने को मिलेगी।
सुविचार संग्रह
हमेशा बुराइयां करनेवालों की एक बात मुझे अच्छी लगती है,
वे मुझे मेरी कमियां ढूंढने में मदद करते है।
मतलबी इंसान सिर्फ अपने फायदे की ही बात करेगा,
जबकि एक सच्चा इंसान सिर्फ आपके भले की ही बात करेगा।
यदि आप किसी के बारे में बुरा सोचते हो तो यकीनन आपके बारे में भी कही न कही बुराइयां होती रहती है।
यह भी पढ़े :-
दूसरों की बुराइयां करने की आदत उनकी होती है जो खुद तरक्की नही कर पाते।
ईमानदारी के रास्तों पर चलनेवाले कांटो की परवाह नही करते,
क्योंकि उनका हौसला इतना बुलंद होता है कि वे लोग उन कांटो में भी अपना रास्ता बना लेते है।
जीवन में समस्याए तो सबको आती है,
लेकिन जो व्यक्ति शांत रहकर समस्याओं का निवारण करता है वही जीवन में सफल होता है।
यदि आप किसी का भी बुरा नही करते, तो यकीन मानिए ऊपरवाला भी आपका कभी बुरा नही करेगा।
Read Also This :-
अधिकांश लोग समस्याओं से दूर भागने का प्रयास करते है,
]लेकिन वे लोग यह नही जानते कि समस्याओं से दूर भागने का मतलब है एक और समस्या को आमंत्रण देना।
यदि रिश्तों को सफल बनाना है तो बाहरी सुंदरता कोई मायने नही रखती,
रिश्ते उन्ही के सफल हुआ करते है जो मन से सुंदर होते है।
इंसान अपने जीवन में पैसा कमाने के लिए इतना नीचे गिर जाता है,
कि उठते समय उसे कोई अपना नजर नही आता,
सिवाय उसके घमंड तथा अहंकार के।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ, आपको हमारी आज का शायरी का कलेक्शन पसंद आया होगा। तो दोस्तों इस शायरी कलेक्शन का अपने दोस्तों, रिश्तेदारों इत्यादि के साथ शेयर करना ना भूले ताकि आपके दोस्त भी इस शायरी कलेक्शन का आनंद ले सके। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है। अगली पोस्ट में तब तक के लिए में आपसे इज्जाजत चाहता हूँ। अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखे और अपना ध्यान रखे।
Thanks For Reading
Tags :- हिंदी सुविचार संग्रह Hindi, हिंदी छोटे सुविचार संग्रह, हिंदी सुविचार संग्रह PDF, सुविचार संग्रह मराठी शिक्षाप्रद सुविचार हिन्दी, हिंदी सुविचार संग्रह, Good Morning, अप्रतिम सुविचार शानदार सुविचार
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.