20+ Best One Sided Love Shayari and Messages in Hindi For Girlfriend
20+ Best One Sided Love Shayari and Messages in Hindi For Girlfriend :- दोस्तों आज फिर हम आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया और शानदार पोस्ट लेके आये है। दोस्तों जैसा की आपने अपनी ज़िन्दगी में कभी ना कभी किसी से तो प्यार किया होगा, लेकिन शायद कुछ लोगो को उनका प्यार नहीं मिल पता है। और वे अपनी ज़िन्दगी में टूट कर रह जाते है। आज हम आपके लिए Shayari on One Sided Love का कलेक्शन लेके आये है।
अगर आप भी Google पर One Sided Love Shayari, Shayari on One Sided Love, One Sided Love Shayari in English, Shayari for One Sided Love, One Sided Love Shayari Hindi, One Sided Love Shayari in Hindi, One Sided Love Shayari in Hindi For Girlfriend, One Sided Love Sad Shayari in Hindi, One Sided Love Shayari and Massages, Shayari One Sided Love, One Sided Love Shayari in Punjabi, Shayari For One Sided Love in Hindi इत्यादि के बारे में सर्च कर रहे है, तो आप सही जगह आये है। आज की हमारी पोस्ट Shayari for One Sided Love पर आधारित है।
दोस्तों प्यार को खोना सबसे बड़ा दर्द होता है, हम आपके इस दर्द को कम तो नहीं कर सकते है, लेकिन हाँ हमारे One Sided Love Shayari and Messages in Hindi For Girlfriend शायरी कलेक्शन के जरिये आपके दर्द को एक आवाज मिल सकती है। जिसे आप अपने प्यार यानी गर्लफ्रेंड और वाइफ को सुना कर इन्हे मना सकते है। तो चलिए शुरू करते है आज का शायरी का सफर -
रुठने का हक हैं तुझे, पर वजह बताया कर…
खफा होना गलत नहीं, तू खता बताया कर…
Shayari One Sided Love
हम तो वो है जो प्यार भी करते है, और गुस्सा भी करते है...
लेकिन तेरे बिना रह नहीं सकते, जो भी करते है तेरे लिये करते है...
Also Read This :-
- Sad Shayari in Hindi, Sad Shayari of Love, Sad Shayari Image
- Heart Broken Shayari Hindi || Sad Shayari
- Airtel Number ki Incoming and Outgoing call Details kaise nikale
One Sided Love Shayari in Punjabi
भीगी नहीं थी मेरी आँखें, कभी वक्त के मार से...
तेरी बेरुखी ने आज, इन्हें जी भर के रूलाया है...
Shayari For One Sided Love in Hindi
अजनबी शहर के अजनबी रास्ते मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहें...
मैं बहुत देर तक यूं ही चलता रहा तुम बहुत देर तक याद आते रहे...
जहर मिलता रहा जहर पीते रहे, रोज मरते रहे जीते रहे...
जिंदगी भी हमें आजमाती रही और हम भी इसे अजमाते रहे..
Shayari on One Sided Love
चाँद थक तो गया पर बुझा ही नहीं...
शाख़ से आसमां की गिरा ही नहीं...
उसकी ख़्वाहिश में जगता रहा रात भर...
मन थका तो सही पर भरा ही नहीं...
One Sided Love Hindi Shayari
तुम न आए तो हमने, तेरे इंतजार को लिखा...
हमने तन्हाई में बहुत, गहरे प्यार को लिखा...
तुम न आए तो हमने, तुझ पर ऐतबार को लिखा...
इंतज़ार करते करते, बस इंतज़ार को लिखा...
One Sided Love Sad Shayari in Urdu
कागज की कश्ती थी पानी का किनारा था...
खेलने की मस्ती थी ये दिल भी आवारा था...
कहा आ गया मै इस समझदारी के दलदल में...
यार मेरा वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था...
One Sided Love Sad Shayari
मोहब्बत का सदा नशा रखिये, सबसे जुदा अपनी अदा रखिये...
जिन्हें अपना मानते हो दिल से, होंठों पे उनके लिए दुआ रखिये...
मत भागो हर किसी के पीछे, अपना बस एक ही खुदा रखिये...
One Sided Love Shayari in English
जो बेपनाह चाहता है, वो कभी छोड़कर नही जाता...
अगर अपना होता है कोई तो, अपनो से मुह मोङ कर नही जाता...
Best Shayari on One Sided Love
जबरदस्ती मत मांगना ज़िन्दगी में किसी का साथ,
जो खुद चलकर आये उसकी खुशी ही कुछ और होती है
Shayari On One Sided Love in Hindi
चेहरे की रौनक देखकर,ख़ुश न मुझको मानिये...
तन्हाई में किस कद्र रोता हूँ, हवाओं से जानिए...
इसे भी पढ़े :-
कभी तुम्हरी याद आती है, तो कभी तुम्हारे ख्व़ाब आते है...
मुझे सताने के सलीके तो, तुम्हें बेहिसाब आते हैं...
यारी को तेरी अपना गुरुर मानते हैं, हम खुद से ज्यादा तुम्हे मानते है...
हाँ शिकवे होते है थोड़े बहुत तुम्हारे लिए, पर दिल से तुम्हे अपनी जान मानते है...
तेरी चुप्पी मुझे अंदर से खाये जा रही है...
नाराज ना हो इतनी ए दोस्त...
तेरी नाराजगी मुझे सताए जा रही है...
भूल होती है माली से, लेकिन उसकी भूल के कारण बाग की कली मुरझाए जा रही है...
Shayari for One Sided Love
रखा करो नजदीकियां, इस जिंदगी का कोई भरोसा नहीं
फिर मत कहना, चले गए और बताया भी नहीं....
समय की इस लगातार बहती धारा में...
अपने चंद सालों का हिसाब क्या रखें...
जिंदगी ने दिया है जब इतना बेशुमार यहाँ...
तो फिर जो नहीं मिला उसका हिसाब क्या रखें...
मुस्कुराहट के खेल में भी बाजी तुम ही मार लेते हो...
कभी मुस्कुरा कर जिंदा करते हो कभी मुस्कुरा कर मार देते हो...
प्यार जो करता है, उसका दिल भी अजीब होता है...
यार जैसा भी हो रब से भी अजीज होता है...
One Sided Love Shayari Hindi
ओढ़ लूँ तुझे अपने जिस्म पर यूँ कि...
मेरा कतरा कतरा, तेरी ख़ुशबू से महक जाए...
पर्दा ना हो कोई इन दो जिस्मों के बीच...
आज हमारा इश्क़ यूँ बेपरवाह हो जाए...
समा जाते है लोग दिल में ऐतबार बनकर...
फिर लूट लेते है ख़ज़ाना पहरेदार बनकर...
यकींन करता है इन्सान जिनपे हद से ज्यादा...
डुबों देते है वो ही कश्ती मझदार बनकर...
रिश्तों की अहमियत खूब समझती है दुनिया...
पर लालच आ जाता है बीच में दिवार बनकर...
दौरे-मुश्किल में वसूलों पे चलते है बहूत लोग...
पर भुला देते है वसूलों को मालदार बनकर...
इस जमाने में रंग रूप देखा जाता है...
पर हम दिलो को देखना पसन्द करते हैं...
इस जमाने में सपने देखे जाते हैं...
पर हम हकीकत देखना पसन्द करते हैं...
इस जमाने में लोग एक सच्चा दोस्त ढूंढा करते हैं...
और हम दोस्तों में पूरा ज़माना ढूंढा करते है...
One Sided Love Shayari in Hindi
शाख से पत्ता, नभ से तारा कब टूट जाए, क्या पता...
माटी की मूरत, गीत की ढोलक कब फूट जाए, क्या पता...
चल मांग ही ले,एक दुआ तू भी रब है, कब रुठ जाए क्या पता...
कदर कर लो उनकी जो तुमसे, बिना मतलब की चाहत करते है...
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम, और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है...
वो कहते हैं तुम मुझे कभी याद ही नहीं करते...
उसे कौन समझाए जो दिल में बसते हैं, वो कभी भुलाए नहीं जाते...
दुआए आती है ज़हन में, जब जब उसका नाम आता है...
मुस्कुराहट होती है लब पर, जब जब उसका जिक्र होता हैं...
हम जब भी करते है फर्याद रब से, खुशियो में अक्सर उसका नाम आता है...
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम, और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है...
वो कहते हैं तुम मुझे कभी याद ही नहीं करते...
उसे कौन समझाए जो दिल में बसते हैं, वो कभी भुलाए नहीं जाते...
दुआए आती है ज़हन में, जब जब उसका नाम आता है...
मुस्कुराहट होती है लब पर, जब जब उसका जिक्र होता हैं...
हम जब भी करते है फर्याद रब से, खुशियो में अक्सर उसका नाम आता है...
आप भी आइए और हमको भी बुलाते रहिये...
दोस्ती जुर्म नहीं दोस्त बनाते रहिए...
कोई तो शक्ल होगा आपके जहन में...
वह मिल जाएगा आपको एक दिन...
बस ख्यालो में उसकी तस्वीर बनाते रहिये...
One Sided Love Shayari in Hindi For Girlfriend
हुश्न वालो से कोई गिला नही...
इनकी फितरत तो बेवफाई है...
कोई वफा करे या ना करे यारो...
इनकी आदत तो बेवफाई की हैं...
तेरी चौकट से सिर उठाऊं, तो बेवफा कहना...
तेरे सिवा किसी और को चाहूं, तो बेवफा कहना...
मेरी वफाओं पे शक है तो, खंजर उठा लेना...
शौंक से मर ना जाऊं, तो बेवफा कहना...
कैसा हाल है हमारा, अब ना पूछो हमसे,
फिर से वो कहानी अब ना सुना पाएंगे...
किसने किया हैं यूँ बेदर्दी से क़त्ल हमारा,
उस कातिल का नाम ना हम बता पाएंगे...
ये रिश्ते कुछ अनमोल है, जो धरा पर बनाये जाते है...
ना किसी की पहचान ना किसी की परख, लेकिन एक दूजे पर जान लुटाए जाते है...
इतने ज़ालिम न बनो कुछ तो लिहाज रखो...
मरते है तुम पर तो क्या मार ही डालोगे...
सवार लो दिल को, कि अब निशाने तीर लगने वाले है...
आपके दिल के मोहल्ले में, हड़ताल अब हम करने वाले है...
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
काश ये वक़्त जल्दी गुजर जाए, जैसे तेरे साथ गुजरता था...
तू हमेशा मुस्कुराता रहे, जैसे मेरे साथ मुस्कुराता था...
इन शामों के ढलते ही, घबरा जाता है दिल...
अब रात भर तुम इन आँखों से दूर रहोगे...
ये ढलती हवाये फिर, तेरी हर एक अदा झलकाती है...
कि जैसे अब हर वक़्त पास तुम रहोगे...
निगाहों से खीची है तस्वीर तेरी...
जरा अपनी तस्वीर आकर तो देखो...
तुम्हीं को इन आँखो में तुमको दिखाऊँ...
इन आँखो मे आँखे मिलाकर तो देखो...
काजल ने आँखों से कहा...
मुझे इन मदहोश मदमस्त आँखों में रहने दो...
जो कहा न कभी अब तो खामोशी से तुमसे कहने दो...
जो अश्क तुम रोज़ बहाती हो मुझे भी उनके संग बहने दो...
सोच में नही मेरे जज़्बातों में हो तुम...
दिल मे हो पर क्यों नसीबो में नही तुम...
हम ये हक़ से कह सकते है हमस ज्यादा
कोई प्यार नही कर पायेगा तुम्हे...
पर ना जाने क्यों मेरे लकीरो में नही हो तुम...
वीराने में दीवारों पर जाले पड़ गए...
तेजाबी इश्क़ से दिल पर छाले पड़ गए...
एक तस्वीर जलाने सिगरेट पकड़ी थी...
तस्वीर ना जली पर होंठ काले पड़ गए...
One Sided Love Shayari and Massages
तुझे पाने की इसलिए ज़िद नहीं करते...
क्योंकि तुझे खोने को दिल नहीं करता...
तू मिलता है तो इसलिए नज़रें नहीं उठाते...
कि फिर नज़रें हटाने को दिल नहीं करता...
मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारा आज का 20+ Best One Sided Love Shayari शायरी कलेक्शन पसंद आया होगा। दोस्तों इससे अपने प्यार के साथ शेयर करना ना भूले और जल्दी शेयर करे ताकि आपका प्यार भी आपसे नाराज़गी छोड़ दे और अगर आप प्रोपोज़ कर रहे हो, तो आपको तुरंत हाँ बोल दे।
Thanks For Reading
Tags :- One Sided Love Shayari, Shayari on One Sided Love, One Sided Love Shayari in English, Shayari for One Sided Love.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.