*20+Most Popular Lambi Judai Shayari~Thenewshayari*
हेल्लो! दोस्तों आज हम हमारी इस पोस्ट जुदाई के बारे में बात करने वाले है। किसी से जुदा होकर रहा नहीं जाता है। और मरा भी नहीं जाता है। दोस्तों हम में से किसी ना किसी के साथ तो ऐसा हुआ ही होगा की वो अपने Humsafar, Jivan Sathi या Premi से जुदा हो गया हो। तो दोस्तों बिना किसी समय गवाए शुरू करते है। आज का हमारा जुदाई का सफर खुदा ना करे आप में से किसी जीवन में ऐसा मोड़ आये की वो अपने हमसफ़र से जुदा हो जाए। आज हम आपके 20+Most Popular Lambi Judai Shayari~Thenewshayari लिए लेके आये है। जिसे पढ़कर आप भी जुदाई के दर्द को समझ पाएंगे।
1.तुझे चाहा तो बहुत इज़हार न....
![]() |
20+Most Popular Lambi Judai Shayari~Thenewshayari |
तुझे चाहा तो बहुत इज़हार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी,
और हम थे की तुझे इंकार न कर सके।
2.मज़बूरी में जब कोई किसी से....
मज़बूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है,
ये तो जरुरी नहीं की वो बेवफा होता हैं,
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू,
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है।
3.हर एक बात पर वक्त.....
हर एक बात पर वक्त का तकाजा हुआ,
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बाते,
खुद पे बीती तो हक़ीक़त का अंदाजा हुआ।
4.दिल से हमे पुकारा ना....
दिल से हमे पुकारा ना करो,
यूँ दिल से इशारा ना करो,
तुमसे दुर है मज़बूरी है हमारी,
तन्हाई में हमे यूँ तड़पाया ना करो।
5.हमे ये मोहब्बत किस मोड़ पे....
हमे ये मोहब्बत किस मोड़ पे ले आई,
दिल में दर्द है और ज़माने में रुसवाई,
कटता है हर एक पल सौ बरस के बराबर,
अब मार ही डालेगी मुझे तेरी जुदाई।
6.रब किसी को किसी पर फ़िदा....
रब किसी को किसी पर फ़िदा न करे,
करे तो क़यामत तक जुदा न करे,
ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में।
7.हो जुदाई का सबब कुछ भी....
हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर,
हम उसे अपनी खता कहते है,
वो तो साँसो में बसी है मेरे,
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते है।
याद में तेरी आँहे भरता है कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करते है कोई,
मौत तो सच्चाई है आनी ही है,
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।
9.दूर चाहे चले गए हो.....
दूर चाहे चले गए हो,
दिल में तस्वीर तुम्हारी अब भी है,
हमने अपने दिल के पन्नो को उलट कर देखा,
याद आई तुम्हारी जब भी है।
10.हम आपकी जुदाई में.....
हम आपकी जुदाई में,
रातो को इतना जागते है,
मच्छर भी हमे काटने के लिए,
नींद आने की दुआ मांगते है।
11.जब से वो वादा करके गए.....
जब से वो वादा करके गए है,
हम बेक़रार से बैठे है,
पैर लटकाए हुए,
अपनी ही मज़ार पर बैठे है,
शायद वो आ के हमे थक्का दे-दे इसी इंतज़ार में बैठे है।
ना पूछो यारो हम से,
हमने कैसे रात बिताई,
सपना तो हम देख लेते मगर,
रात भर नींद ही नहीं आई।
13.तुम दूर चले गए हो.....
तुम दूर चले गए हो,
तो ना बरसने वाला बादल भी हठीला हो गया,
तुम बिन बारिश में भीग कर देखा,
तो तन के साथ मन भी गीला हो गया।
14.काश वो पल संग बिताये न होते....
काश वो पल संग बिताये न होते,
जिनको याद कर आज ये आँसू आये न होते,
अगर इस तरह उनको मुझसे दूर ले जाना था,
तो इतनी गहराई से दिल मिलाये न होते।
15.तेरी याद में आँसुओ का समंदर....
तेरी याद में आँसुओ का समंदर बना लिया,
तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया,
सुना है लोग पूजते है पत्थर को,
इसलिए तुझसे जुदा होने के बाद,
दिल को पत्थर बना लिया।
16.सब फूलो की जुदा कहानी....
सब फूलो की जुदा कहानी है,
ख़ामोशी भी तो प्यार की निशानी है,
ना कोई जख्म है फिर भी ऐसा ऐहसास है,
यूँ महसूस होता है कोई आज भी दिल के पास है।
17.गम में हँसने वालो को कभी रुलाया....
गम में हँसने वालो को कभी रुलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते है खुद ही दिल से जुदा,
किसी को जबर्दस्ती दिल में बसाया नहीं जाता।
18.तमाम उम्र जिंदगी से दूर.....
तमाम उम्र जिंदगी से दूर रहे,
आपकी ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी से दूर रहे,
अब इससे बढ़कर वफ़ा की सज़ा क्या होगी,
की आपके होकर भी आप से दूर रहे।
अपने दिल की फ़िक्र नहीं किसी और का टूटने से डरते है,
कोई बैठा हो मरीजे इश्क़ इस महफ़िल तो बता देना,
हम शब्दों से दिल का इलाज़ करते है।
आज उनका मन नहीं है, लौट के आने का,
ना आँखों में शर्म, ना जहन में डर ज़माने का,
लतीफा बना के रख दिया है हमारे प्यार के फ़साने का।
19.अपने दिल की फ़िक्र नहीं किसी और का....
अपने दिल की फ़िक्र नहीं किसी और का टूटने से डरते है,
कोई बैठा हो मरीजे इश्क़ इस महफ़िल तो बता देना,
हम शब्दों से दिल का इलाज़ करते है।
20.जो करते थे वादा कभी छोड़ के नहीं....
जो करते थे वादा कभी छोड़ के नहीं जाने का,आज उनका मन नहीं है, लौट के आने का,
ना आँखों में शर्म, ना जहन में डर ज़माने का,
लतीफा बना के रख दिया है हमारे प्यार के फ़साने का।
इस तरह तबाह करके गए है दिल के बाग़ को,
की अब तो मन भी नहीं करता है कोई नया गुल खिलाने का।
जुदाई के कुछ महीनो बाद एक रोज वो मुझसे टकरा गई,
एक बार को दिल को धक्का सा लगा कही वो वापस तो नहीं आ गई।
की अब तो मन भी नहीं करता है कोई नया गुल खिलाने का।
21.जुदाई के कुछ महीनो बाद एक रोज....
जुदाई के कुछ महीनो बाद एक रोज वो मुझसे टकरा गई,
एक बार को दिल को धक्का सा लगा कही वो वापस तो नहीं आ गई।
22.फिर सोचा की यह पल शायद....
फिर सोचा की यह पल शायद छलावे के है,इसके चेहरे के जो रंग है वो सब दिखावे के है,
मगर फिर नज़र पड़ी उसकी आँखों में,
और पाया की ये आंसू तो पछतावे के है।
23.क्या कहुँ तुझे ख्वाब कहुँ....
क्या कहुँ तुझे ख्वाब कहुँ तो टूट जाएगा,दिल कहुँ तो बिखर जाएगा,
आ तेरा नाम जिंदगी रख दूँ,
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पाएगा।
24.यूँ दिल से दिल को जुदा.....
यूँ दिल से दिल को जुदा न करना,जरा सोच समझ कर फैसला करना,
अगर जी सकते हो आप मेरे बिना,
तो बेशक मेरी मौत की दुआ करना।
25.इश्क़ के नाम पर दीवाने चले....
इश्क़ के नाम पर दीवाने चले आते है,शमा के पीछे परवाने चले आते है,
तुम्हे याद ना आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते है।
26.इतनी शिद्दत से चाहा....
इतनी शिद्दत से चाहा उसे,की खुद को भी भुला दिया,
उनके लिए अपने दिल को,
कितनी बार ही रुला दिया,
एक बार ही ठुकराया उन्होंने,
और हमने खुद को मौत की नींद सुला दिया।
27.लम्हा-लम्हा साँसे ख़त्म...
लम्हा-लम्हा साँसे ख़त्म हो रही,जिंदगी मौत के पहलु में सो रही है,
उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत की वजह,
वह तो ज़माने को दिखाने के लिया रो रही है।
28.एक तुम हो जिसे प्यार भी....
एक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं,
एक मैं हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
जिंदगी और मौत के दो ही तराने है,
एक तुम्हे याद नहीं एक मुझे याद नहीं।
Thank You
एक मैं हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
जिंदगी और मौत के दो ही तराने है,
एक तुम्हे याद नहीं एक मुझे याद नहीं।
Thank You
Tags :- Dard-E-Judai Shayari in Hindi, Judai Shayari Urdu, Judai Shayari in Hindi 140, Judai Shayari Image.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.