हेल्लो,
दोस्तों आज हम फिर आपके लिए कुछ ख़ास और शानदार प्रस्तुति लेके आये लेके आये है। जिसे पढ़कर आप को अच्छा लगेगा। दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है। कभी-कभी हमे अकेले रहना अच्छा लगता है और अकेले रहने के साथ ही हमे कुछ ना कुछ ख्याल आते रहते है। और हम कुछ ना कुछ सोचते रहते है। बहुत बार हम उदास होते है। तब हमे अकेले बैठना पसंद होता है।
तो दोस्तों आज की पोस्ट इसी बारे में है। जब अकेले बैठते है। तब हमारे दिमाग में क्या चल रहा होता है या जब हम उदास होते है तब हमारे दिमाग में कौन-कौन से Feeling आती है। दोस्तों अगर आपको हमारी Post पसंद आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करियेगा और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, ग्रुप्स, और भी अन्य सोशल प्लेटफार्म पर शेयर करिये गा। तो चलिए आज के कोट्स का सफर शुरू करते है।
कभी हौसला टूटे तो
खुद को यह बात याद दिलाना
मैं हालातों का मारा नहीं हूँ
आसमान का सितारा नहीं हूँ
मेरा सिर्फ वक्त बुरा था
मैं फिर उठ जाउँगा
अभी मैं हारा नहीं हूँ।
बादशाह तो वक्त होता है
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता है।
वो मेरे इजहार के बिना खुश है
जो दिल के पास होते है
वो हर लम्हा आस-पास होते है।
वक्त रहते बदल जाओ
या वक्त बदलना सीखो
जो गिर कर संभल जाता है
वो अक्सर जिन्दगी को समझ जाता है।
जिंदगी को इतना सस्ता मत बनाओ के
कोई भी घटिया शख्स उस से खेल के
चला जाए।
भरोसा एक ऐसी चीज़ है
जिसके टूटने पर
कोई आवाज तो नहीं आती
लेकिन उसकी गूंज जीवन भर
सुनाई देती है।
सच्चाई और अच्छाई की तलाश में
पूरी दुनिया घूम ले
अगर वो हमारे अंदर नहीं है
You are a thousand miles away.
But no one else is closer
to my heart than you are.
"Your positive action
combined with
results in success"
results in success"
अपनी जिंदगी से कभी भी
नाराज मत होना
क्या पता आप जैसी जिंदगी
दुसरो का सपना हो।
परखता रहा उम्र भर
ताकत दवाओं की,
दंग रह गया देख कर
ताकत दुआओ की।
किसी ने क्या खूब लिखा है
मैं पसंद तो बहुत हूँ सबको
पर जब उनको मेरी जरुरत होती है। तब.....
बहुत मजबूर हो जाते है
वो लोग जो अंदर से टूट जाते है।
कभी भी मैं अपनी हाथो की
लकीरो में ना उलझा
क्योंकि मुझे पता था की
किस्मत का लिखा भी
बदला जा सकता है।
विजेता वो नहीं बनते जो कभी असफल नहीं हुए है
बल्कि वो बनते है जो कभी भी हार नहीं मानते है।
तुझे पा कर खो नहीं सकते,
दूर होकर आपसे रह नहीं सकते,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
हम किसी और के अब हो नहीं सकते।
जिंदगी किसी के लिए नहीं रूकती
बस जीने की वजह बदल जाती है।
दिलो का क्या है ये तो बदल जाएंगे
बर्फ के टुकड़े है कभी भी पिघल जाएंगे
अगर रखना चलो "तुम" तो रखना अपनी सांसो में
जिस दिन टूटा "तुमारा साथ" उस दिन हम भी बिखर जाएंगे।
I will win not immediately
But Definitely.
बदलना कौन चाहता है साहब
मजबूर कर देते है बदलने के लिए....
किसी को अगर ज्यादा भाव दोगे तो,
वो आपकी भावनाए रद्दी के भाव बेच देगा।
तो खुद को उतना की लुटाओ,
कि बाद में समेटने में दिक्कत ना हो।
थोड़े से आराम और बुरी आदतों की वजह से
अपने कीमती जीवन को बर्बाद करने वाले लोग
बाद में बहुत पछताते है।
मैं हर सुबह इस यकींन के साथ उठता हूँ कि
मेरा आज बीते हुए कल से बेहतर होगा।
जो मजा अपने दम पर सफल बनने में है
वो मजा करोड़ो अरबो की खानदानी
दौलत में भी नहीं है।
Failure is Temporary,
Giving up is Permanent.
ये रात मेरे कानो में बस
इतना कह गयी की
यार तेरी मोहब्बत तो
एक तरफ़ा ही रह गयी।
I don't Believe in Failure.
It is Not Failure
If you Enjoyed the Process.
If you're Absent During
My Struggle Don't Expect
To be Present During
My Success
कोशिश करते करते कामयाब हो जाउगा,
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊँगा।
"Do not give your past the
power to define your future"
आज हूँ तो मरी कदर नहीं है
पर याद रखना,
जिस दिन खो दोगे उस दिन
मुस्कुराते हुए भी रो दोगे।
की मत जाना मेरी गहराई पर क्या
पता मैं बून्द से तालाब हो जाऊं
आज लूटना है मेरी जिन्दगी का
नजारा लूट लो क्या पता मैं
कल कामयाब हो जाऊं।
मेरे दिल की धड़कनो को तूने धड़कना सीखा दिया,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को,
गम में भी हँसना सीखा दिया।
"The best way to attract great people
is to be a great person"
जनाब शिकवा करू भी तो किससे
दर्द भी अपना है और
दर्द देने वाले भी अपने है।
Thank You
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.