Hello,
Dosto Aaj Hum Fir Se Apke Liye Kuch Khaas Aur Bahut Hi Pandida Shayari Ka Khajana Leke Aaye Hai Jisme Apki Feeling Ke Baare Me Bataya Gya Hai Aur Aaj Dil Ki Feeling Ko Laker Shayari leke Aaye Hai.
Jisme Apki Dil Ki Feeling Ek Dusre Ko Bta Sakte Ho Aur Apne Dil Ka Dard Apne Sathi Ko Bta Sakte Ho.Dosto Jindagi M Kisi Na Kisi Ka Dil Ek Baar Toh Jarur Tuta Hoga Aur Agar Aap Apne Dil Ki Baat Kisi Btana Chahte Ho Toh Aaj Aap Sahi Mukam Par Aaye Ho Aaj Hum Sad Heart Toching Ka Collection Leke Aaye Hai.Toh Chaliye Apne Shayari Ka Safar Shuru Karte Hai Aur Apni Feelings Ko Apne Sathi Tak Pahuchate Hai. Dosto Agar Apko Humari Shayari Pasand Aati Hai Toh Humari Website Ko Subscribe Kare.
एक प्यारी सी मुस्कान है जो कभी फ़िक्र नहीं करता
एक ऐहसास है जो कभी दुःख नहीं देता
मेरे पास वक्त नहीं नफरत करने के लिए
उन लोगो से पूछो जो मुझसे नफरत करते है
क्योकि मैं व्यस्थ हूँ उन लोगो में
जो मुझसे प्यार करते है
उन लोगो से पूछो जो मुझसे नफरत करते है
क्योकि मैं व्यस्थ हूँ उन लोगो में
जो मुझसे प्यार करते है
आँसू पोछ कर हँसाया है मुझे
मेरी गलती पर सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से
जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे
मेरी गलती पर सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से
जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे
क्यू मुश्किलों में साथ देते है दोस्त
क्यू गम को बात लेते है दोस्त
न रिश्ता खून से न परिवार से बंधा है
फिर भी जिंदगी भर साथ देते है दोस्त
क्यू गम को बात लेते है दोस्त
न रिश्ता खून से न परिवार से बंधा है
फिर भी जिंदगी भर साथ देते है दोस्त
लोग सपना देखते है हम हकीकत देखते है
बस फर्क इतना है की लोग दुनिया में दोस्त देखते है
और हम दोस्तों में दुनिया देखते है
लम्बी है मंजिल दूर है किनारा
क्योकि आता नहीं एसएमएस तुम्हारा
भूल गए नम्बर या नाम हमारा
या मिल गया है कोई दोस्त हमसे भी प्यारा
क्योकि आता नहीं एसएमएस तुम्हारा
भूल गए नम्बर या नाम हमारा
या मिल गया है कोई दोस्त हमसे भी प्यारा
जिनकी तलाश में कदम खुद निकल गये
जिनकी यादो में अरमान पिघल गये
खोजा था उनको सारे संसार में
पलके बंद किये तो वो दिल में ही मिल गये
जिनकी यादो में अरमान पिघल गये
खोजा था उनको सारे संसार में
पलके बंद किये तो वो दिल में ही मिल गये
आँखों से अरमान जिया करते है
साँसों से इंसान जिया करते है
जब जब पलके झपके
समझ लेना हम आपको याद किया करते है
साँसों से इंसान जिया करते है
जब जब पलके झपके
समझ लेना हम आपको याद किया करते है
दोस्ती करके कहते हो शादी शुदा हूँ
कान खोल कर सुन लो कुँवारे हम भी नहीं
कान खोल कर सुन लो कुँवारे हम भी नहीं
जीना भी सिखाया उसने
हँसना भी सिखाया उसने
गम में साथ देना भी सिखाया उसने
दिल तोडना भी सिखाया उसने
हँसना भी सिखाया उसने
गम में साथ देना भी सिखाया उसने
दिल तोडना भी सिखाया उसने
हम हॅसते है तो उनको लगता है
कि हम को आदत है मुस्कुराने की
वो इतना भी अंदाज नहीं समझते की
मुस्कुराना एक आदत है गम छिपाने की
मुस्कुराती है नजर दिल तड़प के रोता है
और जब चोट आपको लगती है तो
हमें दर्द बड़ा होता है
और जब चोट आपको लगती है तो
हमें दर्द बड़ा होता है
रूठी हुई सुबह को मना कर तो देखो
मंजिल पास है कदम उठा के तो देखो
जल जायेंगे दीप हजारो तुम्हारी राहो में
अपनी हस्ती को दीपक बना कर तो देखो
मंजिल पास है कदम उठा के तो देखो
जल जायेंगे दीप हजारो तुम्हारी राहो में
अपनी हस्ती को दीपक बना कर तो देखो
आँखों में आँसू को उभरने ना दिया
मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना किया
जिस राह पर थे तेरे कदमो के निशान
उस राह से किसी को गुजरने ना किया
मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना किया
जिस राह पर थे तेरे कदमो के निशान
उस राह से किसी को गुजरने ना किया
फूलो पर लगा पहरा अच्छा नहीं लगता
रंग प्यार का गहरा ना हो तो अच्छा नहीं लगता
मुस्कुराते रहा करो सदा दोस्त
आपका उदास चेहरा हमें अच्छा नहीं लगता
प्यार इतना करो की जिसकी कोई हद ना हो
भरोसा इतना करो की कोई शक ना हो
इंतज़ार इतना करो की कोई वक्त ना हो
और दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत ना हो
भरोसा इतना करो की कोई शक ना हो
इंतज़ार इतना करो की कोई वक्त ना हो
और दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत ना हो
एक सच्चा दिल सबके पास होता है
फिर क्यू नहीं सब पर विश्वास होता है
इंसान कितना भी साधारण हो
किसी ना किसी के लिए जरूर खास होता है
फिर क्यू नहीं सब पर विश्वास होता है
इंसान कितना भी साधारण हो
किसी ना किसी के लिए जरूर खास होता है
सोच रही थी की जवाब क्या भेजू
आप जैसे दोस्त को तोहफा क्या भेजू
गुलदस्ता भेजना तो बेवकूफी होगी
क्योकि जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या भेजू
किसी के पास कुछ नहीं हो तो दुनिया हँसती है
और कुछ हो तो दुनिया जलती है
मेरे पास आपके लिये अनमोल चीज़ दुआ है
जिसके लिए दुनिया तरसती है
और कुछ हो तो दुनिया जलती है
मेरे पास आपके लिये अनमोल चीज़ दुआ है
जिसके लिए दुनिया तरसती है
बहते अश्को की जबान नहीं होती
लफ्जो में मोहब्बत बयान नहीं होती
मिले जो प्यार तो कदर करना
हर किसी पर किस्मत मेहरबान नहीं होती
लफ्जो में मोहब्बत बयान नहीं होती
मिले जो प्यार तो कदर करना
हर किसी पर किस्मत मेहरबान नहीं होती
तन्हाई में रहना सिख लिया हमने
पर ख़ुशी के बिना ना रह पायेंगे
तेरी दुरी सहन कर लेंगे
पर तेरी दोस्ती के बिना नहीं ना जी पायेंगे
पर ख़ुशी के बिना ना रह पायेंगे
तेरी दुरी सहन कर लेंगे
पर तेरी दोस्ती के बिना नहीं ना जी पायेंगे
एक सच्ची मुस्कान
एक मासूम सा दिल
हम गम से अंजान है
दोस्ती पर विश्वास है यही तो अपनों की जान है
एक मासूम सा दिल
हम गम से अंजान है
दोस्ती पर विश्वास है यही तो अपनों की जान है
हर अंजाम का हक़दार वो हमें बना जाते है
हर बात की सजा वो हमे सुना जाते है
हम हर बार ख़ामोश रह जाते है
क्योकि वो अपना होने का हक़ छोड़ जाते है
हर बात की सजा वो हमे सुना जाते है
हम हर बार ख़ामोश रह जाते है
क्योकि वो अपना होने का हक़ छोड़ जाते है
आज ऐहसास के दामन में आँसू गिराकर देखो
दोस्ती कितनी सच्ची है दिल लगा कर तो देखो
आपको भूल कर क्यों होगा
इस दिल की हालत आईने पर पत्थर मार कर तो देखो
दोस्ती कितनी सच्ची है दिल लगा कर तो देखो
आपको भूल कर क्यों होगा
इस दिल की हालत आईने पर पत्थर मार कर तो देखो
Thank You
- Maa Baap Shayari | Shayari On Maa
- Jokes on husband wife | Pati Patni aur Wo Jokes 2020
- Happy new year Shayari 2020 | Best New year Wishes Colletion 2020
- इन्हे भी Share करना ना भूले ये New Collection आपको जरूर पसंद आएगे
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.