Hello,
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है। की आज कल प्यार मोहब्बत इश्क़ को जुबान से नहीं बल्कि लफ्ज़ो से बोला जाता है। और अपनी Feeling एक दूसरे को बताते है। तो दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर कुछ नया और शानदार लेके आये है। आज हम Sad Shayari in Hindi लेके आये है। जिसमे बहुत शानदार और बेहतरीन शायरियो को शामिल किया गया है। दोस्तों अगर आपको हमारी शायरी का कलेक्शन पसंद आता है। तो इसे अपने Friends, Relatives, Wife, Husband, Boyfriend, Girlfriend etc के साथ शेयर कीजिये। तो चलिए शुरू करते है। आज का शायरी का सफर-
जैसे कोई खुदा की रहमत हो जाने को है,
वो दिन की बातें बीत जाने को है,
जैसे कोई मंज़र मिट जाने को है,
वो नेनों से निकले आंसू बह जाने को हैं,
जैसे कोई सांसें अब की टूट जाने को है,
वो यादें अब ता- उम्र सिर्फ यादें ही रह जाने को है,
जैसे कोई अश्क सिर्फ दिल-ओ-दिमाग में ही रह,
जाने को है।
तो मरने से पहले हम जी जाते,
साँसे मिली है न जाने किस मकसद से,
कम से कम मरने लायक तो हो ही जाते.....
आज भी तेरे वापस आ जाने,
का इंतज़ार रहता है,
मालूम है मुझे तुम अब वापस,
नही आओगी,
फिर भी यह दिल तुमसे मिलने,
को बेकरार रहता है.....
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी,
तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की...
अगर हमारी जिंदगी में आपका आना न होता,
यूँही गुजार देते हम ज़िन्दगी को अपनी,
अगर आपको अपना प्यार माना न होता...
किसी के बिना वक्त गुजर ही जाता है,
कुछ खोकर भी,
कुछ पाकर भी।
दिल छुपाने के लिए बदन होता है,
शायद मरने के बाद भी छिपाये जाते हैं गम,
इसलिये हर लाश के ऊपर कफ़न होता है।
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।
खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई,
दुख: न सही गम इस बात का है,
आंखो से करके वादा होंठो से तोड़ गई।
काश हम समझ पाते तुम्हे,
काश वो वक्त ना होता हिज़र का नसीब में,
तो ये मंजर ना देखा होता जिदंगी में......
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्यूं करता है तू गुरूर अपने आप पे इतना,
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे यार की..
अब तो बदल सी गई है,
तुम्हारे आने से मेरी शाम खूबसूरत,
सुबहा सी हो गई है ।
पता चला है अब उनसे दोस्ती करने दूसरा कोई और आया है,
किसी और की खातिर उन्होंने हमसे दूरियां,
बढ़ा दी है की आज फिर नहीं मिल सकते,
उनकी तरफ से बहाना एक और आया है...
अपने पास ही रहने दो,
दिल की बात जुबां से नहीं,
दिल से ही कहने दो......
अब उनसे हमेशा के लिए मुख मोड़ लिया,
जिन रास्तों पर जाने से रूह को तकलीफ मिलती थी,
अब वहां जाना भी छोड़ दिया,
जो खुशियां कहीं दूर सी हो गयी थी,
मेरी जिन्दगी से कभी उन्होंने ने भी खुशी खुशी,
मेरी ज़िन्दगी से नाता जोड़ लिया,
और लोग सोचते है मैं खुद नहीं लिखता,
दुसरो के लफ्ज़ चुराता हूँ
असली ताकत क्या होती है, जो आसानी से मिल जाए सनम तुमको,
ज़रा उनसे जाकर पूछो की मुश्किल से मिली,
एक मुलाकात क्या होती है...
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँदको पाने की......
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है,
मगर दोस्ती में कभी प्यार कम नहीं होता.....
तो कांटा भी नहीं चुभता....
Thank You
Thank You
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.