हेल्लो,
दोस्तों आज हम फिर आपके लिए एक और मजेदार पोस्ट लेके आये है।दोस्तों आज हम आपके लिए न्यू ईयर 2020 पर शायरी लेके आये है। जैसा की दोस्तों 2020 आने वाला है। और 2019 हम सभी को अलविदा कहने वाला है। तो आज हम इसी मौके पर Happy New Shayari लेके है। जैसे साल बदलने वाला है। वैसे ही हमारे नए साल में कुछ ना कुछ लक्ष्य जरूर होंगे। तो दोस्तों आज की पोस्ट नए साल की शायरी पर ही आधारित है।
हिंदी में हैप्पी न्यू ईयर शायरी का शानदार संग्रह। Happy New Year in Hindi, Happy New year 2020 Shayari, Latest Heart Touching Happy New Year Messages, Happy New Year Wishes in Hindi, Happy New Year Quotes in Hindi, New year Funny Sms 2020, Short New Sms in Hindi, New Year Shayari 2020 Hindi etc इन सभी को न्यू ईयर 2020 और अल्विदा 2019 पर शायरी के लिए चुना गया है। आप इसे जरूर पढ़े और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें।
नए साल की तरह दोस्त, मतलब साल का पहला दिन जो 1 जनवरी है, और दुनिया भर के लोग इस दिन नए साल की शुरुआत करते हैं। दरअसल 1 जनवरी को मनाया जाने वाला नया साल ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित है। रोमन कैलेंडर में इसकी उत्पत्ति है। नए साल को पूरे विश्व में नए जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। नए साल का आत्मबोध हमारे अंदर नया उत्साह भरता है और जीवन को नए तरीके से जीने का संदेश देता है। हालाँकि, नया साल दुनिया में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है क्योंकि पूरी दुनिया में कई कैलेंडर हैं और हर देश का अपना कैलेंडर होता है और उसी के अनुसार नया साल मनाया जाता है। भारत में भी, हिंदू नववर्ष की शुरुआत हिंदी पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती है। इस दिन, वसंत नवरात्रि भी शुरू होती है। माना जाता है कि हिंदू नववर्ष का कैलेंडर विक्रम संवत से माना जाता है। मुस्लिम समुदाय में, नया साल मोहर्रम की पहली तारीख से मनाया जाता है।
मुस्लिम कैलेंडर को चंद्रमा के अनुसार गिना जाता है। मलयाली समाज में, नया साल ओणम के साथ मनाया जाता है। तमिल नव वर्ष की शुरुआत पोंगल से होती है। महाराष्ट्रीयन परिवारों में, चैत्र माह की प्रतिपदा को नए साल की शुरुआत माना जाता है। पंजाबी समुदाय बैसाखी में अपना नया साल मनाता है। जैन समुदाय का नया साल दीपावली के दिन से माना जाता है। गुजराती भाइयों का नया साल भी दिवाली के दूसरे दिन परवा के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गुजराती पंचांग भी विक्रम संवत पर आधारित है। इस तरह से, भारत में अलग-अलग समुदायों में अलग-अलग दिनों में नया साल मनाया जाता है, लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, सभी वर्ग के लोग 1 जनवरी को नया साल मनाते हैं और एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं या फिर हैप्पी न्यू ईयर कहकर शुभकामनाएं देते हैं।
मुझे हाथों में तेरा हाथ चाहिए,
मेरी नहीं कोई इससे ज्यादा ख्वाहिश,
बस आने वाला हर कल मुझे तेरा पास चाहिए...
*Happy New Year 2020*
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हमसे पहले wish ना कर दे,
आपको इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यु ईयर कहते हैं ।
*Happy New Year 2020*
दिल में यादों की चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2019 का . . .
एक हिस्सा मेरा 2020 में भी बनाए रखना...
*Happy New Year 2020*
की खुद को उनके लिए निसार कर दूं,
करूं बस मैं तुमसे मोहब्बत इतनी,
की अपना ये नया साल भी तेरे नाम कर दूं ....
*Happy New Year 2020*
नया सप्ताह होगा नये दिन होगे,
इस नये महीने के आशियाने में,
बस पुराने हम और तुम होंगे,
नया समा होगा नये परवाने होंगे,
नयी आशिकी , नये फसाने होंगे,
इस नये - नवेले तराने में,
बस पुराने प्यार के दिवाने होंगे,
नया सबेरा होगा नयी राते होगी,
पुराने अंदाज में नयी बाते होंगी,
इस नये साल के दौर में,
बस पुरानी हर किसी की यादें होगी.....
*Happy New Year 2020*
इस 2020 साल आपको वो मिले,
जो आपका दिल चाहता है....
किसी को दिल का नजराना - पसंद है,
आपकी पसंद तो हमें पता नहीं,
पर हमें तो बस आपका मुस्कुराना पसंद है.....
लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष,
किसी के पास ना आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए ।
ये साल . . तेरी ही ख्वाहिश से,
फिर शुरू होगा नया साल . . ! ! -
साल तो बहुत बदलेंगे पर मेरा प्यार कभी नही बदलेगा...
धरकर खुशियों का वेश पुराने साल को,
अलविदा हैं भाई आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई,
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस....
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार,
मीठी बोली से करते,
सब एक दूजे का दीदार खुशियों के साथ,
चलो मनाये नव वर्ष इस बार ।
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशें नफरते मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहते हो ।
*Happy New Year 2020*
Thank You
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.